उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का बढ़ा कुनबा, लोकदल और जेडीयू का समर्थन मिला

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को विभिन्न दलों का समर्थन (support of different parties) मिल रहा है. इससे इस सीट पर समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में पहुंच रही है. मैनपुरी सीट पर लोकदल और जनता दल यूनाइटेड ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. लोकदल ने मैनपुरी के अलावा रामपुर और खतौली विधान सभा सीट पर भी सपा को समर्थन दिया है.

म

By

Published : Nov 22, 2022, 9:01 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को विभिन्न दलों का समर्थन (support of different parties) मिल रहा है. इससे इस सीट पर समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में पहुंच रही है. मैनपुरी सीट पर लोकदल और जनता दल यूनाइटेड ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. लोकदल ने मैनपुरी के अलावा रामपुर और खतौली विधान सभा सीट पर भी सपा को समर्थन दिया है.

किसानों की सबसे पुरानी पार्टी लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (National President Chaudhary Sunil Singh) ने मैनपुरी सीट पर सपा के टिकट पर लड़ रहे प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान करते हुए कहा कि दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जिस लोकदल में रहकर अपना खून पसीना बहाया था, आज वही असली लोकदल अपने दिवंगत नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हमेशा लोकदल के उत्थान और विकास के पक्षधर थे. वे चाहते थे कि देश और प्रदेश में लोकदल किसानों के हक हकूक के लिए संघर्ष करे.

जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने भी मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह (State General Secretary Shailendra Singh) ने बताया कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर प्रत्याशी डिंपल यादव को समर्थन देने की घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी को लगातार विभिन्न दल अपना समर्थन दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details