लखनऊ : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच मीटिंग का खेल खेला जा रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता को जिस तरह से भ्रमित किया जा रहा है, निश्चित रूप से जान लीजिए कि उत्तर प्रदेश की जनता को विकल्प चाहिए.
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- उत्तर प्रदेश में किसान, बेरोजगार और जो उत्तर प्रदेश का अल्पसंख्यक समाज है, वो जो चाहता है, उसके लिए शीघ्र एक मोर्चा के गठन की बात चल रही है. इस मोर्चा में लोकदल, एआइएमआईएम व आजाद समाज पार्टी एक तीसरा मोर्चा बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह तीसरा विकल्प उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देना चाहती. भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देना चाहती. उस जनता को एक विकल्प मिलेगा. यह मोर्चा एक देशभक्त मुसलमान व किसान मुसलमान को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा. हम लोगों का गठबंधन एक मिशन के तहत मुस्लिम को मुख्यमंत्री फेस बनाएगा.