लखनऊ :लोहड़ी 13 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. गुरुद्वारों में इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सिक्ख परिवारों में लोहड़ी को लेकर बड़ा उत्साह है.
गुरुद्वारों में मनाई जाएगी लोहड़ी
नाका हिन्डोला स्थित श्रीगुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में 13 जनवरी को लोहड़ी के त्योहार का विशेष आयोजन किया जाएगा. गुरुद्वारा के मीडिया मैनेजर जसबीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में रात्रि 8.30 बजे से समूह संगत के बीच पर्व मनाया जाएगा. समूह संगत में तिल के लड्डू, मूंगफली, गुड़ एवं मक्के के दाने का प्रसाद वितरित किया जाएगा. उधर ऐतिहासिक गुरुद्वारा, यहियागंज में भी लोहड़ी मनाई जाएगी. इसके अलावा सदर, आलमबाग सहित अन्य गुरुद्वारों में भी लोहड़ी मनाई जाएगी.
नाच-गाकर मनाते हैं लोहड़ी
मनमोहन सिंह हैप्पी बताते हैं कि लोहड़ी पंजाबियों का विशेष त्योहार है, जिसे वे धूमधाम से मनाते हैं. नाच, गाना और ढोल तो पंजाबियों की शान होते हैं. इसके बिना त्योहार अधूरे हैं.
उन्होंने बताया कि इस दिन बड़े प्रेम से घर से विदा हुई बहन और बेटियों को घर बुलाया जाता है. इस दिन नव विवाहित जोड़े को भी पहली लोहड़ी की बधाई दी जाती हैं और शिशु के जन्म पर भी पहली लोहड़ी के तोहफे दिए जाते हैं.