लखनऊ: पहली फसल आने के बाद लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत के निवासियों के लिए बेहद खास माना जाता है. पंजाब का यह पर्व पूरे उत्तर भारत में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. इस बार 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लोहड़ी का त्योहार सभी ने एक साथ मिलकर मनाया.
लखनऊः देशभर से आए युवाओं ने मनाई लोहड़ी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. यहां पर पंजाब से आई टोली ने आयोजकों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया.
23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव पर मनाया गया लोहड़ी का त्योहार
23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. यहां पर पंजाब की टोली ने आयोजकों के साथ मिलकर लोहड़ी मनाई. यहां आसपास लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. लोहड़ी को मनाने के लिए जब घेरा बनाकर आग के चारों ओर घूमने की बारी आई तो वहां सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरे देश भर से आए युवाओं ने जश्न मनाया. यह जश्न उनके उत्साह को और भी बढ़ाता चला गया जब वहां ढोल और नगाड़े बजने शुरू हुए.
इसे भी पढे़ं-डीजी स्तर के दो आईपीएस अधिकारियों को मिली तैनाती, दो के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
मिनी इंडिया के साथ मनाया लोहड़ी का जश्न
इस बारे में पंजाब के यूथ सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह ने बताया कि पहली बार मिनी इंडिया के साथ मिलकर लोहड़ी का जश्न मनाने का मौका मिल रहा है. यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है और हम चाहेंगे कि हर युवा लोहड़ी के जश्न को मनाए. लोहड़ी के त्योहार के शुरू होने के साथ ही युवाओं में जश्न में बढ़ता नजर आ रहा है. यहां अलग-अलग सूबों से आए लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी मनाई जा रही है. मौजूद लोगों का कहना है कि कभी सोचा नहीं था कि कोई ऐसा मौका भी आएगा जब एक साथ मिलकर इस तरह का जश्न मनाने को मिलेगा.