उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गामा नाइफ से इलाज देने वाला पहला संस्थान बनेगा लोहिया संस्थान - gamma knife treatment process in lohiya institute

यूपी की राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में गामा नाइफ से कैंसर और न्यूरो सर्जरी का इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही लोहिया संस्थान गामा नाइफ से इलाज देने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बन जाएगा.

etv bharat
लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन के जरिए होगा इलाज.

By

Published : Feb 4, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान में आने वाले दिनों में न्यूरो और कैंसर की सर्जरी करते समय चिकित्सकों को चीरा लगाने और ब्लड निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सर्जन सीधे-सीधे गामा नाइफ मशीन से रेडिएशन के सहारे बीमारी से प्रभावित शरीर के हिस्से को हटा देंगे. इसके साथ ही लोहिया संस्थान इस प्रयोग से इलाज करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बन जाएगा.

लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन के जरिए होगा इलाज.

वित्त विभाग से 40 करोड़ की मांग
गामा नाइफ मशीन प्रदेश में पहली बार लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरोसाइंसेज सेंटर में लगने जा रही है. इस प्रणाली से ऑपरेशन में मरीज पर केवल 75 हजार का खर्च आएगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्वीडन की कंपनी से आने वाली इस मशीन के लिए वित्त विभाग से करीब 40 करोड़ की मांग की है.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

विशेषज्ञ चिकित्सकों को देंगे प्रशिक्षण
आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी के चिकित्सकों को इस प्रणाली का प्रशिक्षण देने के लिए स्वीडन की एक कंपनी अपने विशेषज्ञों को भी संस्थान में भेजेगी. एक महीने प्रशिक्षण के बाद लोहिया संस्थान के चिकित्सक गामा नाइफ मशीन का प्रयोग कर मरीजों को बेहतर इलाज देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details