उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी राहत, फीस में मिली यह छूट

लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने छात्रों से ली जाने वाली फीस में रियायत देने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व विद्यालय के हॉस्टल और अन्य सुविधाएं काफी समय से बंद है. ऐसे में जो सुविधाएं छात्रों को नहीं दी जा रही है उनका शुल्क हटा दिया गया. इसके आधार पर नई फीस जारी कर दी गई है.

लोहिया विधि विश्वविद्यालय.
लोहिया विधि विश्वविद्यालय.

By

Published : May 27, 2021, 8:54 AM IST

लखनऊ:लोहिया विधि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से ली जाने वाली फीस में रियायत देने का फैसला लिया है. इसके आधार पर नई फीस जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व विद्यालय के हॉस्टल और अन्य सुविधाएं काफी समय से बंद है. ऐसे में जो सुविधाएं छात्रों को नहीं दी जा रही है उनका शुल्क हटा दिया गया.

यह छूट दी गई
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई मदों का शुल्क खत्म किया है. इससे प्रथम वर्ष के छात्रों की फीस की दूसरी किस्त में करीब 25,920 रुपए की कमी आई है. बीएएलएलबी ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्रों को फीस की दूसरी किस्त निर्धारित समय पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. कुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रों को 7 जून तक फीस जमा करने को कहा गया है. इस दौरान अभ्यर्थियों को करीब 28,080 रुपए जमा करने होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें दी गई यह छूट 29 अगस्त तक के लिए लागू है. इस बीच अगर विश्वविद्यालय खुलता है तो उसी अनुपात पर शुल्क लिया जाएगा.

बीबीएयू में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन क्लासेस शुरुआत कर दी गई. विश्वविद्यालय में विश्व कालीन अवकाश के बाद इनकी शुरुआत की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि लगभग सभी कक्षाओं में ऑनलाइन कैसे शुरू हो गई है. वहीं कई विश्वविद्यालयों में अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न हो पाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें-गुजरात की तर्ज पर होंगे यूपी के आंगनबाड़ी केंद्र : मंत्री स्वाति सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details