लखनऊ: कोरोना महामारी के बाद लोहिया संस्थान प्रशासन अहम कदम उठाने जा रहा है. संस्थान अपने एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी मेडिसिन का प्रशिक्षण देगा. इसके लिए संस्थान प्रशासन ने सीएमओ से दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए स्थान की मांग की है.
लोहिया संस्थान में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञों की भूमिका बढ़ गई है. इस कड़ी को मजबूत करने के लिए संस्थान प्रशासन ने एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी मेडिसिन में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. इसके लिए दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान बनावाएगा. इसका संचालन संस्थान प्रशासन करेगा. संस्थान ने सीएमओ से अस्पताल निर्माण के लिए स्थान मांगा है.