उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया संस्थान को असाध्य योजना के तहत मिलेंगे 2 करोड़ रुपये - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान को असाध्य योजना के तहत दो करोड़ रुपये और दिए जाएंगे. असाध्य योजना के तहत लोहिया संस्थान का बजट बहुत पहले ही खत्म हो गया था.

ETV BHARAT
लोहिया संस्थान को मिलेंगे 2 करोड़ रुपये.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:09 PM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए शासन ने संस्थान को दो करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है. लोहिया संस्थान में असाध्य योजना का बजट काफी पहले खत्म हो गया था, जिसके बाद संस्थान ने दो करोड़ रुपये का खर्च अपने स्वयं उठाया था, जिसके बाद उसने बजट को लेकर शासन से गुहार लगाई थी. असाध्य योजना के तहत लोहिया संस्थान को दो करोड़ रुपये और दिए जाएंगे, जिससे संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सकें.

लोहिया संस्थान को मिलेंगे 2 करोड़ रुपये.
असाध्य योजना के तहत दी जाएंगी सुविधाएंलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गरीब मरीजों का इलाज मुफ्त है. ऐसे में निदेशक ने बजट को लेकर शासन से गुहार लगाई थी. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संघ की बैठक में 2 करोड़ रुपये लोहिया संस्थान को दिए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. लॉयर्स आयुर्विज्ञान संस्थान में 1072 बेड हैं. इसमें 350 बेड सुपर स्पेशलिटी के हैं, जहां गरीब मरीजों का असाध्य रोग योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाता है.

मरीजों को हो रही असुविधाएं
लोहिया संस्थान में असाध्य योजना का बजट काफी पहले खत्म हो गया था. इसके बाद संस्थान ने ढाई करोड़ का अतिरिक्त आवंटित किया, लेकिन कुछ दिन पहले वह भी खत्म हो गया. इस कारण योजना के तहत चार दिन से नए मरीजों का पंजीकरण तो हो रहा था, लेकिन उनका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कैंसर सर्जरी एनजीओ, प्लास्टिक पेसमेकर, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस आदि कराने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीजों का इलाज रोका नहीं जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-Defence Expo: नेवी बैंड ने बजाईं देशभक्ति की धुनें, लोगों ने उठाया प्रस्तुति का लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details