लखनऊ: कोरोना से निपटने के लिए तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा स्वास्थ्य को बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोविड-19 अस्पताल लोहिया संस्थान में बनने जा रहा है. इसके लिए तमाम तरह की कवायद शुरू हो गई है और जल्द ही राजधानी लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोविड-19 अस्पताल मिल जाएगा.
लखनऊ: लोहिया संस्थान बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोविड-19 अस्पताल - लखनऊ की ताजा खबर
राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोविड-19 अस्पताल बन जाएगा. इसके लिए लोहिया अस्पताल को चुना गया है.
जल्द ही कोरोना से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोरोना अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा. इसके मद्देनजर कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए लोहिया संस्थान के मातृ शिशु रेफरल अस्पताल चुना गया था. इसके तहत यहां पहले से ही बेड निर्धारित किए जा चुके हैं. अब यह अंतरास्ट्रीय स्तर के कोरोना अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा. अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें-हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख
लोहिया में बन रहे कोविड-19 सेंटर अस्पताल में मरीजों को दो कैटेगरी में डिवाइड किए जाएंगे. यह कैटेगरी स्टेबल और अनस्टेबल होगी.आईसीयू में क्रिटिकल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा. इसमें 10 वेंटीलेटर और 20 बेड होंगे. 10 बेड स्टेबल और 10 अनस्टेबल कैटेगरी के मरीजों के लिए होंगे. इस दौरान अगर किसी अनस्टेबल मरीज की हालत में सुधार आता है तो उसे स्टेबल बेड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा और किसी स्टेबल मरीज की तबीयत बिगड़ती है, तो उसे अनस्टेबल के तौर पर वेंटिलेटर पर ले लिया जाएगा. यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल है ताकि समय बर्बाद न हो.