लखनऊ:डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के पहले स्थापना दिवस कार्यक्रम में शनिवार को 10 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. एमबीबीएस सेमेस्टर में टॉप करने वाले छात्रों को यह सम्मान दिया गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद छात्रों में एक अलग सा उत्साह दिखाई दिया. राज्यपाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने बिना डरे मरीजों की सेवा में दिन रात लगा दिया है. उसी तरह आप सबको भी एक अच्छा और एक बेहतर डॉक्टर बनना है.
लोहिया संस्थान के एमबीबीएस टॉपर्स को मिला गोल्ड मेडल - लखनऊ छात्रों को मिला गोल्ड मेडल
लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिए गए.
राज्यपाल ने दिया मेडल
'बचपन से था सपना'
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सरल मिश्रा ने बताया कि उनके पिता फार्मासिस्ट हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना मेरा खुद का सपना है. बचपन से ही मैं डॉक्टर बनना चाहता था. इसीलिए उसी क्षेत्र में आगे बढ़ा. आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से गोल्ड मेडल प्राप्त करके बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान फैजाबाद की रहने वाली नहदिया, लखनऊ की आरुषि सैनी और शौर्य पांडे को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.