लखनऊ: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सक व कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. चिकित्सकों के प्रदर्शन के चलते ओपीडी आदि प्रभावित रहे. चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए सचिव चिकित्सा शिक्षा और लोहिया संस्थान के चिकित्सकों में वार्ता हुई. इस वार्ता में यह तय हुआ है की आने वाले 15 दिनों तक लोहिया संस्थान में चिकित्सकों व कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह का कोई कार्य बहिष्कार नहीं किया जाएगा.
लखनऊ: लोहिया संस्थान के चिकित्सक और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार लिया वापस - यूपी समाचार
लखनऊ में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. चिकित्सकों व कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के बराबर भत्ता मिले.
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के बराबर भत्ता मिलने के बाद राजधानी के चिकित्सा संस्थान भत्ते को लेकर चिंतित थे. उसके बाद चिकित्सक व कर्मचारियों को लगातार मिल रहे आश्वासन के बाद मंगलवार को लोहिया संस्थान के चिकित्सकों ने तय किया की कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. कार्य का बहिष्कार लगभग सुबह से ही लोहिया संस्थान में शुरू हो गया था.
- संजय गांधी आयुर्विज्ञान के बराबर भत्ता मिले इसके लिए चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया.
- लोहिया संस्थान के चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से ओपीडी प्रभावित रही.
- सचिव चिकित्सा शिक्षा ने चिकित्सकों को एम्स के बराबर भत्ता दिलवाने का आश्वासन दिया.
लोहिया संस्थान के चिकित्सकों को सचिव चिकित्सा शिक्षा की ओर से यह आश्वासन मिला है कि उन्हें जल्द ही एम्स के बराबर भत्ता दिलवाया जाएगा. इसके बाद राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारी व चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार नहीं करने का निर्णय लिया.