लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की नियमित पदों पर भर्ती परीक्षा को बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने रद्द कर दिया हैं. खराब मौसम एवं प्रदेश में आज से लागू यात्रा प्रतिबंधों के कारण परीक्षा रद्द की गई. परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. लोहिया संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती को लेकर परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित हुई थी. यूपी के कई जिलों के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित (allotted exam center) किया गया था. जिससे अभ्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. सोमवार देर रात से आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. पहले चरण के तहत स्टाफ नर्स के आवदेकों को प्रवेश पत्र भेजे जाने थे. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
बता दें, कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछे जाएंगे. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र देख अभ्यर्थी चकरा गए हैं. लोहिया संस्थान में करीब 10 साल बाद नॉन टीचिंग की नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. लगभग 534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद (Director Dr. Sonia Nityanand) ने बताया देश भर से लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चेन्नई से लेकर, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यूपी के 21 जिलों में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
17 हजार ने परीक्षा केंद्र का विकल्प नहीं भरा : निदेशक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से दो बार परीक्षा केंद्र के विकल्प मांगे गए थे. लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प ही नहीं दिया है. इसमें से लगभग 13000 परीक्षार्थी यूपी से हैं. सभी अभ्यर्थियों को उनके घर के निकट सेंटर आवंटित करने की कोशिश की गई है. ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों से बचाया जा सके.
रद्द की गई लोहिया अस्पताल की नियमित भर्ती परीक्षा, 28 दिसंबर को थी प्रस्तावित - regular recruitment
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की नियमित पदों पर भर्ती परीक्षा को बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने रद्द कर दिया है. इसके पीछे खराब मौसम एवं प्रदेश में आज से लागू यात्रा प्रतिबंधों के कारण बताया गया है. लोहिया संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित हुई थी.
म