लखनऊः चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUP की डीपी पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का लोगो प्रदर्शित किया गया है. चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लोगो का सूत्र वाक्य स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् अर्थात हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं, स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों के जीवन आदर्शाें से ओतप्रोत है.
वर्चुअल माध्यम से पीएम ने किया शुभारंभ
ज्ञातव्य है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आन्दोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री योगी चौरी-चौरा शहीद स्मारक, गोरखपुर से इस आयोजन में सम्मिलित हुए. वर्ष पर्यन्त पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के दौरान शहीद देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी शहीद स्मारकों और स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.