लखनऊ: रमजान के पाक महीने के पहले दिन यूपी की राजधानी में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया गया. पूरे लखनऊ में कहीं से भी किसी तरह की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली. बताते चलें रमजान के मौके पर पुलिस विभाग को आशंका थी कि लोग घर से बाहर निकल सकते हैं. ऐसे में पुलिस विभाग ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी और लोगों को जागरूक किया गया था. रमजान को लेकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे.
रमजान के पहले दिन लॉकडाउन का पूरी तरह से किया गया पालन. राजधानी के पुराने लखनऊ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 9 हॉटस्पॉट क्षेत्र मौजूद हैं. वही इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं. ऐसे में रमजान माह के पहले दिन लखनऊ पुलिस के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण यही क्षेत्र था. लेकिन राजधानी के क्षेत्र में किसी तरह की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली.
रमजान के पहले दिन लॉकडाउन का पूरी तरह से किया गया पालन. इसे भी पढ़ें-लखनऊ: न घर वापसी, न बाजार में कमाई, मुश्किल में फल विक्रेता
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि रमजान माह के पहले दिन लोगों ने स्थिति को समझते हुए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और कहीं पर भी अव्यवस्था सामने नहीं आई है. लोगों को पहले से ही जागरूक किया गया था, जिसका असर देखने को मिला. पुलिस ने पहले से ही निर्धारित कर दिया था कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किस तरह से और कहां से सामान खरीदना है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किस तरह से पालन करना है. लोगों ने इन सभी चीजों को फॉलो किया और रमजान माह के पहले दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया गया है.
बाजारों पर पुलिस प्रशासन की रही खास नजर
पुलिस प्रशासन की लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बाजारों पर नजर रही. पूरे दिन बाजारों की निगरानी की गई. जिससे कि बाजार में भीड़ में न होने पाए. इसके लिए पहले से ही प्लान तैयार कर लिया गया था और मार्केट में पुलिस को तैनात किया गया था. वहीं दुकानों के सामने की जगह को चिन्हित किया गया. जहां से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.