उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाबंदियों से बढ़ी लोगों की परेशानियां, बिना रोजगार लोग हुए बेरोजगार - lockdown increased peoples problems

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. काम-धंधा बंद होने से लोगों का रोजगार चौपट पड़ा है. वहीं, अन्तर्राजीय बस सेवाओं का संचालन न होने और ट्रेनों की संख्या काफी कम होने के चलते लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्री.
यात्री.

By

Published : May 19, 2021, 9:40 AM IST

लखनऊ:पिछले साल कोरोना की पहली लहर में सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था. पहली बार भारतीय रेल भी एक माह से ज्यादा समय के लिए बंद की गई. बसों के संचालन पर भी पाबंदी लगा दी गई, वहीं इस बार दूसरी लहर में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है. राज्यों ने अपनी सुविधानुसार लॉकडाउन लगाया है, लेकिन लोगों की दिनचर्या पर इस बार भी बड़ा असर पड़ा है. काम-धंधा बंद होने से लोगों का रोजगार चौपट हुआ है तो तमाम लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है. अन्तर्राजीय बस सेवाओं का संचालन न होने और ट्रेनों की संख्या काफी कम होने के चलते लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर यात्रियों को हो रही दिक्कतों के साथ ही यहां पर स्टॉल लगाकर आजीविका चलाने वाले लोगों से 'ईटीवी भारत' ने बात की. ये जानने का प्रयास किया कि कोरोना काल में वे किन-किन तरह की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं. उन्होंने 'ईटीवी भारत' के समक्ष अपनी बात रखी.

जानकारी देते यात्री.

पैक्ड खाद्य सामग्री ही यात्रियों का सहारा
नई दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए लखनऊ होते हुए ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ठहरती है. जैसे ही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री यहां पर खाने-पीने की सामग्री का स्टॉल देखते हैं तो उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं. वजह है कि इन दिनों कई राज्यों में लॉकडाउन के चलते तमाम तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि ट्रेन के अंदर पानी बगैरह तो मिल जाता है लेकिन अभी खाने-पीने की सामग्री नहीं मिल रही है. इससे दिक्कत हो रही है.

दिल्ली में छूटी जॉब तो चल दिए छपरा अपने घर
इसी ट्रेन से बिहार के छपरा निवासी पवन कुमार भी यात्रा कर रहे हैं. वह दिल्ली से वापस अपने घर छपरा जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण ज्यादा होने की वजह से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में जहां वे जॉब करते हैं वहां इन दिनों आने के लिए मना कर दिया गया है. पवन के सामने जॉब का संकट खड़ा हो गया. लिहाजा, कोई और रास्ता न देख उन्होंने घर की तरफ ही वापस होना मुनासिब समझा. 'ईटीवी भारत' से बातचीत में वे बताते हैं कि दिल्ली में रहकर पढ़ाई और जॉब दोनों करते हैं, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन लगा है तो जॉब नहीं चल रही है. इसलिए दिक्कत हो गई तो अपने घर वापस छपरा जा रहे हैं. अब जब दिल्ली में लॉकडाउन हटेगा तो फिर से आजीविका के लिए जाने के बारे में सोचेंगे. वहीं यात्रा में भोजन या खाद्य सामग्री उपलब्ध होने के सवाल पर पवन का कहना है कि स्टेशन के स्टॉल पर पैक्ड सामग्री मिल जाए, यही बहुत है.

स्थितियां ठीक होने पर कर सकते हैं आजीविका के लिए ट्राई
नई दिल्ली से असम जा रही इसी ट्रेन से गुवाहाटी में जॉब करने वाले देवेंद्र भी लॉकडाउन के कारण हो रही दिक्कतों के अनुभव 'ईटीवी भारत' से साझा करते हैं. देवेंद्र का कहना है कि सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं वह बहुत जरूरी हैं. हम सभी को सरकार का सहयोग करना चाहिए. जहां तक बात आजीविका की है तो एक-दो माह में सब कुछ सही हो जाएगा तो फिर से आजीविका के लिए हम ट्राई कर सकते हैं. यात्रा के लिए ट्रेन में पहले ही रिजर्वेशन करा लिया था. इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई. हां, खाने-पीने की दिक्कत जरूर हो रही है. चाय वगैरह नहीं मिल पा रही है, लेकिन रेडी टू ईट सामग्री उपलब्ध है तो उतनी दिक्कत नहीं हो रही है.

डेढ़ घण्टे करना पड़ा बस का इंतजार
प्रतापगढ़ निवासी सूरज शिवाकांत तिवारी गुजरात के अहमदाबाद जा रहे हैं. प्रतापगढ़ से लखनऊ उन्हें बस से आना था और यहां से अहमदाबाद के लिए ट्रेन पकड़नी थी. वे बताते हैं कि प्रतापगढ़ में डेढ़ घंटे तक बस का इंतजार करना पड़ा तब जाकर बस मिली और लखनऊ पहुंचे. उनका कहना है कि अहमदाबाद में ही काफी दिनों से अपना बिजनेस करते हैं. उनका कहना है कि तकलीफ तो काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि जिन्हें अभी तक ₹20 हजार सैलरी मिलती थी उन्हें अब आठ या ₹10 हजार ही सैलरी दी जा रही है. ऐसे में अगर उनका अपना घर है तब तो काम चल जाएगा, लेकिन भाड़े पर रहते हैं तो फिर काम नहीं चल पाएगा. कुछ बचेगा ही नहीं. कोरोना के कारण काफी समस्या बढ़ गई है.

घर की है जिम्मेदारी इसलिए मजबूरी है नौकरी खोजना
सीतापुर के रहने वाले पवन सिंह फिरोजाबाद में प्राइवेट जॉब करते हैं. कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो सीतापुर वापस आ गए, लेकिन कमाने वाले अकेले हैं लिहाजा फिर जॉब की खोज में फिरोजाबाद जाने के लिए चारबाग बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे हैं. पवन बताते हैं कि फिरोजाबाद में रहकर फील्ड की प्राइवेट जॉब करते हैं. अभी जॉब है नहीं, जा रहे हैं वहीं पर फिर से खोजेंगे. मिलती है तो ठीक नहीं तो वापस अपने घर सीतापुर लौट आएंगे. कमाने वाले अकेले हैं इसलिए जाना पड़ रहा है. हालांकि गांव में खेती है इसलिए थोड़ा काम चल जाता है, नहीं तो काफी दिक्कत होती.

किराया 30 हजार कमाई 8 हजार
बस स्टेशन पर सुमित कुमार अपना खाने-पीने की सामग्री का स्टॉल चलाते हैं. हर माह दुकान का ₹30000 किराया देना पड़ता है, लेकिन कोरोना के चलते आंशिक लॉकडाउन लगा है. अन्तर्राजीय बस सेवाएं बंद हैं, ऐसे में यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में आधी हो गई है. लिहाजा, सीधा असर इनकी बिक्री पर पड़ा है. पहले जहां हर रोज अच्छा पैसा कमा लेते थे वहीं अब एक चौथाई भी कमाई नहीं हो रही है. सुमित कहते हैं कि जब कमाई नहीं हो रही तो रोडवेज को कम से कम किराए में छूट जरूर देनी चाहिए, नहीं तो परिवार पालना काफी मुश्किल हो रहा है.

आधे से भी कम हो गई है इनकम
बस स्टेशन पर ही स्टॉल से अपनी आजीविका चलाने वाले विकास की भी हालत पतली हो रही है. यात्रियों की कमी के कारण पहले जैसा धंधा हो ही नहीं पा रहा है. विकास का कहना है कि जब आय नहीं हो रही तो रोडवेज को किराए में छूट जरूर देनी चाहिए, नहीं तो दिक्कत काफी बढ़ जाएगी. इसी से रोजी-रोटी और घर का खर्च चलता है.

जिंदगी के फिर से पटरी पर लौटने का इंतजार
कुल मिलाकर कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों से किसी न किसी तरह से हर वर्ग प्रभावित जरूर है. यात्रा करने के लिए यात्रियों को बसें और ट्रेन मिलने में परेशानी हो रही है तो खाने-पीने की दिक्कत भी कम नहीं है. अब सभी इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से कोरोना महामारी का अंत हो और बेपटरी हुई जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौट सके.

इसे भी पढ़ें-दिहाड़ी मजदूरों का दर्द : 'एक-एक पैसे के हो गये मोहताज, नहीं मिल रहा काम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details