यूपी के सभी जिलों में कल से लॉकडाउन की घोषणा - lockdown in up
12:48 March 24
सीएम योगी ने 27 मार्च तक के लिए दिया आदेश
लखनऊ:कोरोना को लेकर सीएम योगी अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं. इसमें पूरे प्रदेश के डीएम और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए हैं. सीएम योगी ने कल से पूरा यूपी लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. यह लॉकडाउन 27 मार्च तक के लिए किया गया है. साथ ही जिलाधिकारियों को अपने जिले में स्थिति के अनुसार कर्फ्यू लगाने की छूट दी है.
साथ ही सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि घरों में रहें और व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. वहीं व्यापारियों को भी जमाखोरी न करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि दवाओं और जरूरी समानों की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने फेक न्यूज फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.