लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी लखनऊ में कर्फ्यू जैसा माहौल है. यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में आम दिनों में काफी भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकारियों के कार्यालय के बाहर सुनवाई की तारीख फिलहाल रद्द किए जाने के नोटिस चिपका दिए गए हैं. प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय के बाहर नोटिस लगा दी है कि सभी सुनवाई 7 और 15 अप्रैल के बाद की जाएगी.
सभी मॉल, बाजार और सभी तरह के कार्यक्रमों को बंद कर दिया गया है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि 2 अप्रैल तक प्रदेश के सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और मांगलिक कार्यक्रम निरस्त रहेंगे.