लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों का कमाई का मुख्य जरिया पोल्ट्री व्यापार है. लॉकडाउन के बाद यह व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे पोल्ट्री व्यापार करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं. कारोबारियों के मुताबिक लॉकडाउन शुरू होने तक जो मुर्गे उनके फार्म में थे वह किसी तरह से निकल पाए.
लखनऊ: लॉकडाउन की भेंट चढ़ा पोल्ट्री व्यापार, बेरोजगार हुए व्यापारी - लखनऊ समाचार
लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में गांव के लोग पोल्ट्री का कारोबार कर अपनी आय का मुख्य जरिया बनाए हुए थे. लॉकडाउन के बाद से यह कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है.
लॉकडाउन के बाद से पोल्ट्री व्यापार ठप हो गया है
कारोबारियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मुर्गों की दवाई, दाना की अव्यवस्था फैल गई, जिससे यह व्यापार बंद करना ही उचित रहा. लॉकडाउन में नई पौध तैयार करने का कोई मतलब नहीं था अगर वह तैयार भी हो जाती तो उससे भी ज्यादा नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता. क्षेत्र के हजारों परिवार इस व्यापार से जुड़े थे जो कि अब बेरोजगार हो गए हैं.