लखनऊ: जिले के बख्शी का तालाब क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया था, लेकिन यह शौचालय सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं. ग्राम पंचायत के कई सुलभ शौचालय आधे अधूरे पड़े हैं तो कई शौचालय (Toilets) ऐसे हैं, जो बनने के बाद भी शुरू नहीं हुए हैं और उन पर ताला लटका हुआ है. हालांकि शासन और प्रशासन के आला अधिकारी बेखबर बने हैं.
लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालयों पर लटक रहे ताले
लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बने सुलभ शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. लाखों की लागत से बने शौचालय पर ताले लटके हैं (Lock Hanging on Community Toilets) जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
बता दें, बक्शी तालाब विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 94 ग्राम पंचायतें हैं. शासन ने ग्राम पंचायतों को सुलभ शौचालय निर्माण के लिए लगभग साढ़े सात लाख रुपये प्रति ग्राम पंचायत को मुहैया कराए हैं. इसके बावजूद भी ग्रामीण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम पंचायत परसाहिया में सुलभ शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता (Lock Hanging on Community Toilets) है, जिससे ग्रामीण इसके उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इसी क्रम में नगर पंचायत महोना, इटौंजा, शिवपुरी, इंदारा, अमानीगंज, ढिलवासी सवेरी दुधरा, बगहा, टिकरी, पृथ्वी नगर, बाहर गांव, भगवतीपुर, मानपुर, बरगदी, नरोसा, किशनपुर, शाहपुर कुनौरा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सुलभ शौचालय बने हुए हैं, लेकिन ताला लगे होने के चलते ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है और यह मात्र शोपीज बनकर रह गए हैं.
मदारीपुर ग्राम पंचायत की आबादी 4000 है. यहां पर भी शौचालय का कार्य तो पूरा हो चुका है, लेकिन इसको अधिकतर ग्रामीण उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं. इसी तरह से रीवा मऊ, रायपुर राजा गुलालपुर, चक पृथ्वीपुर ,करौंदी अथवा कपासी डिगोई सहित लगभग 10 ग्राम पंचायतों का सुलभ शौचालय का निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है (Incomplete Construction of Community Toilet) अभी तक इन शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. 85 ग्राम पंचायतों में शुलभ शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की खुली पोल
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गांव के विकास के लिए चाहे कितनी भी योजनाएं चलाई जाए जब तक उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं किया जाएगा तब तक जनता को पूरा लाभ नहीं मिल सकेगा. वहीं इस पूरे मामले पर जब खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी अधूरा है जो शीघ्र पूरा करवाया जाएगा. जिन शौचालय में ताला बंद है उन शौचालय को भी ग्रामीणों के उपयोग के लिए जल्द खुलवा दिया जाएगा.