लखनऊ: राजधानी में लॉकडाउन तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इस नियम का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारी सड़कों पर उतर गए हैं. हालांकि सोमवार को लॉकडाउन होने के बावजूद भी 60 प्रतिशत लोग सड़कों पर ही पाए गए. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस कार लॉकडाउन को सख्ती से कायम रखने के लिए निर्देश दिए हैं. यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसकी गाड़ी का तत्काल रूप से चालान कर दिया जाएगा. सिर्फ जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलें.
कोरोना का कहर: राजधानी में तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. सोमवार को लॉकडाउन होने के बावजूद भी 60 प्रतिशत लोग सड़कों पर ही पाए गए. वहीं डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों से बेवजह न निकलें.
पत्र जारी कर डीजीपी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
कोरोना वायरस से निपटने के लिए यूपी पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पत्र जारी कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फल, सब्जी, दूध की जो भी गाड़ियां आती हैं, उन्हें जाने दिया जाए. सब्जियों के विक्रेता को मोहल्लों में भेजें. यह भी संदेश दिया कि कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है, इसके बचाव के लिए अपने आप को बचाएं और अपने परिवार को बचाएं. कोई भी व्यक्ति अपने घर से न निकले. साथ ही पुलिस अधिकारी घर से निकल रहे लोगों से माइक से अनुरोध कर रहे हैं, कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. यदि किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की दिक्कत है तो वह तत्काल रूप से 112 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकता है. पुलिस हर संभव मदद के लिए जनता के साथ खड़ी है.