उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन ने सपना तोड़ा बारिश ने तोड़ा दिल - wall falls on new e rickshaw

लखनऊ के विनीत मिश्रा पर दोहरी मार पड़ गई है. पहले उनके सपनों को लॉक डाउन ने पहुंचाई चोट और फिर आंधी और बारिश ने कर दिया चकनाचूर. घर का खर्च चलाने के लिए पत्नी के गहने बेचकर ई रिक्शा खरीदा तो लॉक डाउन हो गया उसके बाद आंधी और बारिश में पड़ोसी की दीवार सीधे उनकी नई नवेली ई रिक्शा पर जा गिरी. बीमा कंपनियों ने भी खड़े कर दिये हाथ.

लखनई में गरीब का सपना हुआ चकनाचूर
लखनई में गरीब का सपना हुआ चकनाचूर

By

Published : May 5, 2020, 9:05 PM IST

लखनऊ:लखनऊ के विनीत मिश्रा पर दोहरी मार पड़ गई है. पहले उनके सपनों को लॉक डाउन ने पहुंचाई चोट और फिर आंधी और बारिश ने कर दिया चकनाचूर. घर का खर्च चलाने के लिए पत्नी के गहने बेचकर ई रिक्शा खरीदा तो लॉक डाउन हो गया उसके बाद आंधी और बारिश में पड़ोसी की दीवार सीधे उनकी नई नवेली ई रिक्शा पर जा गिरी. बीमा कंपनियों ने भी खड़े कर दिये हाथ.

लखनई में गरीब का सपना हुआ चकनाचूर

थाना ठाकुरगंज स्थित दुबग्गा में पड़ोसी के घर की दो मंजिला निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है. गनीमत रही की दीवार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इस लॉक डाउन में रिक्शा चालक पर दोहरी मार पड़ गई. लॉक डाउन की मार तो पहले से थी अब ई-रिक्शा भी चकनाचूर हो गई.

विनीत ने ई-रिक्शा लेते समय यह उम्मीद जताई थी कि चार पैसे कमा कर घर का खर्चा चल जाएगा लेकिन प्रकृत्ति ने इन सपनों को भी चकनाचूर कर दिया. गरीब का एजेंसी से आया नया ई-रिक्शा प्राकृतिक हादसे का शिकार हो गया. ई रिक्शा के मालिक विनीत मिश्रा का कहना है कि इस हादसे की सूचना जब बीमा कंपनी को दी तो बीमा कंपनी ने कहा कि इस दौरान हम आपका कुछ नहीं कर सकते हैं और ना ही इस हादसे से बीमा कंपनी का कोई लेना देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details