लखनऊःनगर निगम जोन-3 के अंतर्गत आने वाला 60 फुटा बंधा गऊ घाट के पास नगर निगम के द्वारा कूड़ा घर बनाया गया है. वहीं इस कूड़ा घर के पास एक प्राइमरी स्कूल, धार्मिक स्थल और पुलिस बूथ भी स्थित है. नगर निगम की लापरवाही के चलते कर्मचारियों द्वारा अस्थाई कूड़ा घर में कूड़ा न डालकर सड़क पर ही कूड़ा डाल दिया जाता है. जिससे लोगों को इस रास्ते से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लापरवाही बरत रहे नगर निमग के कर्मचारी
राजधानी के 60 फुटा बंधा के पास स्थित गऊघाट अस्थाई कूड़ा घर बना दिया गया है. इस कूड़ा घर में कूड़ा रखने का पूर्ण रूप से प्रबंधन नहीं किया गया है. यही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों के लापरवाही भी साफ तौर से देखने को मिल रही है. नगर निगम के कर्मचारी मनमाने ढंग से कूड़े को सही जगह पर न डालकर सड़कों पर ही डालकर चले जाते हैं.
यहां पर कूड़ा घर बनाया गया है. वहीं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कूड़ा घर में कूड़ा न डालकर मनमाने तरीके से सड़कों पर ही कूड़ा डाल दिया जाता है, जिससे रास्ता जाम हो जाता है.