लखनऊ: राजधानी में लॉकडाउन के बाद भी चोरों ने पारा क्षेत्र में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने पारा के सरोसा भरोसा गांव स्थित देसी शराब की दुकान से 203 पेटी शराब चोरी कर ली. साथ ही साथ इनवर्टर और बैटरी भी चोरी कर ले गए. चोरी की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
चोरों ने 203 पेटी देसी शराब चोरी की
पारा क्षेत्र के सरोसा भरोसा गांव स्थित रमाकांत गुप्ता की देसी शराब की दुकान है. दुकान को एकता नगर केंपल रोड निवासी रमेश चंद्र जायसवाल पार्टनरशिप में चलाते हैं. रमेश ने बताया कि 22 मार्च को जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद दुकान बंदकर सेल्समैन घर चला गया था.
लखनऊ: लॉकडाउन के दैरान 203 पेटी देसी शराब की चोरी, फरार - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
राजधानी लखनऊ में चोरों ने 203 पेटी देसी शराब की चोरी को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकान का निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर को कब्जे में लिया है. सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान 203 पेटी देसी शराब चोरी
सेल्समैन ने बताया कि दुकान में कुल 203 पेटी देसी शराब और इनवर्टर बैटरी चोर उठा ले गए हैं. दुकान में चोरी की सूचना पड़ोसियों ने दी थी. जानकारी मिलते ही आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकान का निरीक्षण कर स्टाक रजिस्टर को कब्जे में लिया है. सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.