लखनऊ:जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ के आरटीओ विभाग द्वारा लगातार नई गाड़ियों के फिटनेस को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वाहन स्वामियों द्वारा गाड़ियों को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. वाहन स्वामी नई गाड़ियों में सस्ते दाम पर दुकानदारों से लोकल सीएनजी किट गाड़ियों में लगवा रहे हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. जिसको लेकर परिवहन विभाग का आरटीओ गाड़ी के फिटनेस जांच के दौरान कहीं न कहीं अनदेखा करते नजर आ रहा है. जिससे लोग बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
राजधानी के परिवहन विभाग के आरटीओ विभाग द्वारा गाड़ियों के फिटनेस को लेकर भले ही दावे किए जा रहे हैं, लेकिन एक तरफ गाड़ियों में फिटनेस को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. आजकल धड़ल्ले से मनमानी तरीके से सस्ते दामों पर अवैध रूप से चल रहे ट्रेडर्स द्वारा ग्राहकों को पुराने सिलेंडर गाड़ियों में लगा रहे हैं. इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों के सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि सीएनजी किट किसी अधिकृत डीलर से ही खरीदें. पैसे बचाने के चक्कर में लोकल सीएनजी किट न खरीदें. पुराने सिलेंडर अवैध रूप से चलने वाले ट्रेडर्स से सीएनजी गैस सिलेंडर किट नहीं लगवाना चाहिए,.