लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में फर्जी रसीद लगाकर लोन पास कराने का मामला सामने आया है. इंदिरा नगर निवासी प्रभाकर द्विवेदी ने उन्हीं के कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी रवि वर्मा और रवि राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
गजब! फर्जी रसीद लगाकर लिया 10 लाख का लोन - हजरतगंज थाना
लखनऊ में फर्जी रसीद लगाकर लोन पास कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
आरोपियों की तलाश में जुटी जारी
हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि, प्रभाकर द्विवेदी बैंक एजेंसी चलाते हैं. उन्हीं के दफ्तर में रवि राठौर और रवि वर्मा काम करते थे. प्रभाकर को कुछ दिन पहले जानकारी हुई कि दोनों लड़कों ने मिलकर फर्जी रसीद लगाकर 10 लाख रुपए का लोन लिया है. उन्होंने बताया कि उस शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
सिपाही समेत दो के खाते से पार किए 50 हजार
वहीं एक दूसरे मामले में साइबर जालसाजों ने मानक नगर निवासी सिपाही रोहित आनंद और चिनहट निवासी पूजा श्रीवास्तव के खाते से 50 हजार रुपए पार कर दिए हैं. रोहित की तहरीर पर मानक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं. पूजा ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने में तहरीर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साइबर सेल की मदद से हो रही मामले की जांच
मानक नगर पुलिस के मुताबिक, रोहित आनंद रेलवे में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनको जालसाज ने फोन कर खाते की जानकारी हासिल की. इसके बाद दो बार में खाते से 20 हजार रुपये पार कर दिए. वहीं चिनहट इलाके की रहने वाली पूजा श्रीवास्तव ने पेटीएम का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उनके पास लिंक आया. उसको खोलते ही उनके खाते से तीन बार में 30 हजार रुपये पार कर दिए गए. दोनों की शिकायतों पर साइबर सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.