आगरा, कानपुर में मेट्रो को हरी झंडी, अब एलएमआरसी होगा यूपी एमआरसी - UP MRC
सूबे की राजधानी लखनऊ की एलएमआरसी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन अब यूपी एमआरसी के नाम से जाना जाएगा. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यूपीएमआरसी एक एसपीवी की तरह काम करेगा, लेकिन सभी शहरों के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग यूनिट काम करेंगी.
![आगरा, कानपुर में मेट्रो को हरी झंडी, अब एलएमआरसी होगा यूपी एमआरसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2579485-1062-7651c605-5a3b-4fad-9e25-08af89892f95.jpg)
लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हुई मेट्रो अब प्रदेश के अन्य शहरों में भी दौड़ती नजर आएगी. केंद्र सरकार की कैबिनेट ने आगरा और कानपुर में मेट्रो के संचालन को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में अब लखनऊ में मेट्रो संचालन के लिए वर्ष 2013 में स्थापित लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के नाम से जाना जाएगा. यूपी एलएमआरसी बन जाने के बाद भी लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के ही कर्मचारी इसमें कार्यरत रहेंगे, लेकिन अब उसके पास प्रदेश के दूसरे शहरों की भी जिम्मेदारी होगी.