उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने 38 हेक्टेयर जमीन भू-माफियाओं से कराई कब्जा मुक्त - लखनऊ नगर निगम

लखनऊ नगर निगम ने भू-माफियाओं के कब्जे से 38 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया है. इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 420.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

लखनऊ नगर निगम ने भू माफियाओं से छुड़ाई 38 हेक्टेयर जमीन
लखनऊ नगर निगम ने भू माफियाओं से छुड़ाई 38 हेक्टेयर जमीन

By

Published : Jul 15, 2020, 7:55 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके चलते लखनऊ नगर निगम में भू माफियाओं से सन 2019-20 में अब तक 38 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया है. इस जमीन की अनुमानित कीमत 420.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूरे नगर निगम परिक्षेत्र में अभी 138 हेक्टेयर जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में है.

लखनऊ में हमेशा से भू-माफियाओं का बोलबाला चला आ रहा है. लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से लगातार भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जा रही है. एक तरफ प्रशासन भू-माफियाओं के ऊपर शिकंजा कस रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम अपने क्षेत्र में भू-माफियाओं से जमीन को मुक्त करा रहा है. साल 2019- 20 के सत्र में अब तक नगर निगम ने 38 हेक्टेयर जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इस मुक्त जमीन की कीमत तकरीबन 420.10 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. भू-माफियाओं के खिलाफ लखनऊ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है.

इस मामले में तहसीलदार सविता रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ने अब तक 38 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जा हटवाया है. वहीं इस दौरान 23 एफआईआर दर्ज की गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details