उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LLB के छात्रों ने दूसरे दिन भी लखनऊ यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन - एलएलबी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई एलएलबी अंतिम वर्ष के परीक्षा में बैक आने से नाराज छात्रों ने दूसरे दिन भी लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर नाराजगी जताई. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

छात्रों ने लविवि पहुंचकर किया प्रदर्शन
छात्रों ने लविवि पहुंचकर किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 3, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:57 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैक आने से नाराज छात्रों ने दूसरे दिन भी यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा में कई महाविद्यालयों के छात्रों ने फेल होने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. आज दूसरे दिन काफी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे और प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार और पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत कराया.

छात्रों का कहना था कि, हमारी पढ़ाई का पैटर्न बिल्कुल ही अलग था. जिस तरीके से हम लोगों को पढ़ाया गया था पेपर उस पैटर्न पर आधारित न होकर एमसीक्यू पैटर्न के आधार पर लिए गए. छात्रों ने कहा हालांकि उन लोगों ने एमसीक्यू प्रणाली में होने वाली परीक्षा का विरोध भी किया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उनको आश्वासन दिया था कि वह विश्वविद्यालय से बात करेंगे. इसके बाद परीक्षाएं एमसीक्यू की प्रणाली पर ही हुईं. छात्रों का कहना था कि परीक्षा देने से पहले कॉलेज प्रशासन का कहना था कि आप लोगों को पास कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि 80% छात्र फेल हो गए हैं. छात्रों का कहना था कि ज्यादातर कॉलेज के बच्चों को फेल कर दिया गया है और विश्वविद्यालयों के छात्रों को पास कर दिया गया है. आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन भेदभाव क्यों कर रहा है. हालांकि छात्रों का यह भी कहना था कि उनकी मुलाकात परीक्षा नियंत्रक से हो गई है. उन्होंने बुधवार 11 बजे तक का समय मांगा है.

पूरे मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ए एम सक्सेना का कहना है कि छात्रों की जो भी समस्या है उनको नोट कर लिया गया है. कल सभी छात्रों को बुलाया गया है. आज छात्रों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बैठक की जाएगी और जिन भी कॉलेजों की समस्या है, उन कॉलेज प्रशासन से भी बात करके जायज समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 4, 2020, 2:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details