उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी लागू होगा डीएम का आदेश, कक्षा 12 तक अवकाश

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शासन ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में भारी बारिश होगी और जहां पर जिला अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में अवकाश घोषित (Holiday declared in schools) किया जाएगा

By

Published : Oct 11, 2022, 2:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शासन ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में भारी बारिश होगी और जहां पर जिला अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में अवकाश घोषित (Holiday declared in schools) किया जाएगा, वहां के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी जिलाधिकारी का आदेश प्रभावित रहेगा.


भारी बारिश के चलते लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है. वहीं दूसरी ओर शासन ने बारिश के चलते जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए अवकाश के आदेशों को उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत लखनऊ में मंगलवार को कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय सहित लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में भी अवकाश रहेगा.

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते मंगलवार को बारिश की संभावना है जिसको देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. भारी बारिश के चलते सोमवार को भी राजधानी के समस्त बोर्ड के कक्षा 12 तक के विद्यालय में अवकाश था. ‌अवकाश जारी करने के साथ ही लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते निर्देश जारी किए हैं. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि बारिश के दौरान लोगों को कच्चे व जर्जर मकानों से दूर रहना चाहिए, वहीं इस मौसम में गंभीर बीमारियां फैलती हैं ऐसे में पानी को उबालकर वह में साफ सफाई रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेद की भर्ती के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा, आयोग ने जारी की तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details