लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की ओर से रमजान के पवित्र मौके पर सोमवार को राजभवन में भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस रोजा इफ्तार पार्टी में विभिन्न धर्मों के लोगों ने शिरकत की और सबने एक साथ मिलकर इफ्तार किया.
राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में दी इफ्तार पार्टी, कई धर्मों के लोग हुए शामिल - governor ram naik gavegrand roza iftar party in lucknow.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. उन्होंने इस मौके पर लोगों को रमजान महीने की मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि सभी त्योहार महत्वपूर्ण है और ये लोगों को साथ लाने का काम करते हैं.
राजभवन में दिया गया भव्य रोजा इफ्तार पार्टी.
राज्यपाल ने रमजान की दी मुबारक बाद
- राजभवन में हुए इफ्तार पार्टी में शहर की कई नामचीन हस्तियां शरीक हुई और सबने इस खास मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए इफ्तार का मजा लिया.
- राज्यपाल राम नाईक ने इस दौरान सबसे मिलकर उनका अभिवादन किया और रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दी.
- इस दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि त्योहारों के बारे में कहा जाता है कि त्योहार खुशियां लाते हैं और जब इस त्योहार में लोग जुड़ जाएं तो खुशियां और बढ़ जाती हैं.
समाज को इकट्ठा लाने का काम ऐसे त्योहारों के कारण होता है, चाहे ईद हो क्रिसमस हो या होली हो. सभी त्योहार महत्वपूर्ण है. ये सारे देशवासियों को साथ लाते हैं. आज का त्योहार सभी भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण है और मैं सभी प्रदेश वासियों को आज के त्योहार पर शुभकामनाएं देता हूं.
-राम नाईक, राज्यपाल, उत्तरप्रदेश