उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने आत्महत्या की - undefined

आर्थिक तंगी से परेशान 20 वर्षीय युवक ने बुधवार को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे से खुद को शूट कर लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. (Youth committed suicide in Lucknow)

Etv Bharat
Lucknow Gazipur Crime News Lucknow Youth committed suicide in Lucknow लखनऊ में युवक ने आत्महत्या की

By

Published : Jul 27, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थानांतर्गत एक युवक ने बुधवार रात खुद को गोली मार आत्महत्या (Youth committed suicide in Lucknow) कर ली. आत्महत्या के वक्त युवक अपने दोस्त के घर पर था. गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान बाराबंकी के रहने वाले उदय प्रताप सिंह (20) के रूप में हुई है. गाजीपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कमरे में मिला उदय का शव: गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि बाराबंकी निवासी उदय प्रताप बुधवार को ही अपने गाजीपुर के डी ब्लॉक निवासी दोस्त मानस के घर घूमने आया था. बुधवार देर शाम दोनों ने शराब पीने का प्लान बनाया था. घर में ही दोनों शराब पी रहे थे. मानस ने बताया कि उदय पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था. उसने काफी अधिक शराब पी ली थी. इसी बीच उदय ने मानस को कोल्ड ड्रिंक लाने के कहा. मानस के जाते ही उदय ने रात करीब 8:45 बजे अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर मानस कमरे में पहुंचा, तो उदय का खून से लथपथ शव देखकर उसके होश उड़ गये.

आर्थिक तंगी से परेशान था उदय: सुनील सिंह ने बताया कि दोस्त मानस के अनुसार उदय बाराबंकी में परिवार के साथ रहता था. उसके पिता की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद से घर की माली हालत खराब हो गई. मानस भी कई दिनों से नौकरी के लिए भटक रहा था. उसे नौकरी नहीं मिल रही थी. इस कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था.

आत्महत्या करने का फैसला कर चुका था उदय:इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मानस के अनुसार तमंचा होने की जानकारी उसे नहीं थी. जांच में पता चला है कि उदय बाराबंकी से ही तमंचा लेकर आया. शायद वो पहले से ही आत्महत्या करने का फैसला कर चुका था. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तमंचा उसे कहां से मिला था. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- 25 साल की उम्र में बनी 90 वर्ष की बूढ़ी! भाभी से अवैध संबंध में शख्स ने पत्नी को दी हार्मोन चेंज होने वाली खतरनाक दवा

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:11 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details