लखनऊ : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जन औषधि को बट्टा लगाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी के जन औषधि केंद्र में मनमाने तरीके से प्राइवेट दवाइयों की बिक्री की जा रही है.
ओवर द काउंटर प्रोडक्ट के नाम पर मरीजों को प्राइवेट दवाइयां दी जा रही है
जन औषधि केंद्र में ओवर द काउंटर प्रोडक्ट के नाम पर मनमाने रेट पर प्राइवेट दवाइयों की बिक्री की जा रही है. ओवर द काउंटर प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनके लिए किसी भी डॉक्टर से प्रिसक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है. जैसे बाम, इनहेलर आदि.
ओवर द काउंटर प्रोडक्ट के नाम पर मरीजों को प्राइवेट दवाइयां दी जा रही है. जब हमने जन औषधि केंद्र पर दवाई मांगी तो हमसे डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की डिमांड भी नहीं की गई और बिल मांगे जाने पर भी प्रिंटर खराब होने का बहाना देते हुए बिल देने से मना कर दिया गया.
पूरे मामले पर जब हमने सीएचसी के अधीक्षक से बात की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से जन औषधि केंद्र को बाहर बताया हालांकि अधीक्षक ने यह जरूर साफ किया कि दवाई बिना प्रिसक्रिप्शन के देना गलत है और बिल नहीं दिया जाना भी गलत है.