उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में सभी उम्र के मरीजों का हो सकेगा लिवर ट्रांसप्लांट, बढ़ेंगे बेड - ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग

डाॅ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में जल्द ही लिवर व बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू होगा. संस्थान (Lohia Institute in Lucknow) में गुर्दा प्रत्यारोपण पहले से चल रहा है. इसमें भी नई सुविधा शुरू की जाएगी. संस्थान में सेंटर फॉर ट्रांसप्लांट बनेगा. इसमें करीब 35 बेड होंगे.

ो

By

Published : Dec 19, 2022, 11:23 AM IST

लखनऊ : डाॅ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में जल्द ही लिवर व बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू होगा. गुर्दा प्रत्यारोपण संस्थान में पहले से चल रहा है. इसमें भी नई सुविधा शुरू की जाएगी. संस्थान (Lohia Institute in Lucknow) में सेंटर फॉर ट्रांसप्लांट बनेगा. इसमें करीब 35 बेड होंगे. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के छठे व सातवें तल पर सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसकी डिजाइन को मंजूरी मिल चुकी है. इन दोनों तल पर संचालित पैथोलॉजी समेत दूसरे विभागों को एकेडमिक ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा.

संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि लिवर ट्रांसप्लांट की कवायद अंतिम दौर में है. खास बात यह है कि इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक लिवर ट्रांसप्लांट हो सकेंगे. दिल्ली के संस्थान से मिलकर लिवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. लोहिया, लिवर प्रत्यारोपण की सुविधा मुहैया कराने वाला प्रदेश का तीसरा सरकारी संस्थान होगा. इससे पहले केजीएमयू व पीजीआई में लिवर प्रत्यारोपण हो रहे हैं. वहीं रक्त कैंसर समेत दूसरी खून संबंधी बीमारी से जूझ रहे मरीजों का बोन मैरो प्रत्यारोपण भी हो सकेगा. ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग से मिलकर बोनमैरो प्रत्यारोपण शुरू होगा. अभी पीजीआई व केजीएमयू में भी बोन मैरो प्रत्यारोपण हो रहा है. बता दें कि अब तक संस्थान में करीब 150 मरीजों के गुर्दा प्रत्यारोपण हो चुके हैं. जल्द ही बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. गुर्दा प्रत्यारोपण यूनिट में संसाधन बढ़ाए जाएंगे, ताकि मरीजों को कम इंतजार करना पड़े.

यह भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर लखनऊ बुलाया, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details