लखनऊ: राज्य के कई हिस्सों से हिंसा के मामले सामने आये. इस दौरान मेरठ के एसएसपी ने एक बड़ा खुलासा भी किया है. उन्होंने कहा कि मेरठ में हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे बाहर से आये कुछ लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली से आये कुछ लोगों ने हिंसा करने के साथ ही लोगों को भड़काने का भी काम किया.
अब तक क्या-क्या हुआ-
- 19 दिसंबर को राज्य में सपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
- पुलिस ने कांग्रेस, सपा और अन्य पार्टियों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई की.
- पुलिस ने पूरे यूपी में 17 मुकदमे दर्ज कर 144 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने लखनऊ में दस, वाराणसी में तीन, पीलीभीत में 1, सम्भल में 2 और कुशीनगर में 1 एफआईआर दर्ज की है.
- शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 12 जनपदों में उग्र प्रदर्शन हुआ.
- पुलिस ने 667 लोगों को हिरासत में लिया.
- हिंसा एवं आगजनी की घटना में 38 पुलिसकर्मी घायल हुए.
- करीब 2 दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया एवं जलाया गया.
- उपद्रवियों द्वारा की गई फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के इंडिया गेट पर हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून देश के गरीबों के खिलाफ है.
CAA के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत के संवाददाता पर किया हमला. हमले में ईटीवी भारत संवाददाता खुर्शीद बुरी तरह से घायल हो गए.
कानपुर में नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जमकर पथराव और आगजनी की हिंसक घटनाएं हुई. इसमें 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. साथ ही 7 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
हाथरस में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान बेकाबू हो रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई.
बिजनौर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
मेरठ में CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जवाब में पुलिस ने भी पथराव किया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है.