लखनऊ : कई बार लोग बचपन के सपने या अपने शौक को वह जीवन में आगे बढ़ने के साथ उसे भुला देते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिए बस एक मौके की तलाश में रहते हैं. उन्हें जैसे ही वह मौका मिलता है वह अपने बचपन के शौक (Learned music during Corona period) व उस समय देखे सपने को पूरा करते है. ऐसे ही एक ग्रुप नवाबों के शहर लखनऊ में भी है, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए अपनी आधी उम्र के बाद भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना ने देश और दुनिया को पूरी तरह से रोक दिया था, वहीं लोगों ने लॉकडाउन में मिले खाली समय का प्रयोग अपने बचपन के शौक और सपने को पूरा करने में लगा दिया. ऐसा ही एक ग्रुप लखनऊ में है जो बचपन में अपने गाने के शौक को पढ़ाई और फिर परिवार की जिम्मेदारियां के कारण पूरा नहीं कर सका, लेकिन अपने जीवन के दूसरे पड़ाव में वह इसे पूरा कर रहे हैं.
अशोक मंगलानी लखनऊ के एक व्यापारी हैं, इन्हें बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है, लेकिन बचपन में पढ़ाई और फिर परिवार और व्यापार की जिम्मेदारियां ने उन्हें धीरे-धीरे अपने इस शौक से दूर कर दिया. उन्होंने बताया कि 'साल 2020 में जब कोरोना के वजह से लॉकडाउन लगा और पूरा शहर अपने घरों में कैद हो गया तो ऐसे समय में घर पर करने के लिए कोई विशेष काम नहीं होता था. उन्होंने बताया कि इस खाली समय को किस तरह से प्रयोग किया जाए इस पर काफी विचार किया. तब पुराने साथियों ने अपने बचपन के शौक को और सपने को इस खाली समय में पूरा करने का आइडिया दिया. उनकी बातों से प्रभावित होकर मैंने म्यूजिक की तरफ अपना खोया हुआ प्यार फिर से जागृत किया. इसके लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक म्यूजिकल ग्रुप बनाया और एक बार फिर से खाली समय में म्यूजिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी. फिर जब कोरोना का दौर समाप्त हुआ और जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होने लगी. इसके बाद भी मैंने अपने शौक के लिए अलग से समय निकाला और आज ढाई साल के से लगातार संगीत को सीख कर अपने सपने को पूरा कर रहा हूं.'