लखनऊ :पांच सितंबर को 'शिक्षक दिवस' पर राज्य सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची बुधवार देर रात जारी कर दिया है. अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जारी सूची में 75 जनपदों से 75 शिक्षकों के नाम पर अनुमोदन प्रदान किया गया है. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. विजेताओं की सूची जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 'शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए गठित राज्य स्तरीय चयन समिति ने 16 से 21 अगस्त तक लगातार बैठक कर 75 जिलों के 75 शिक्षकों के नाम का अनुमोदन प्रदान किया है.'
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से जारी सूची के मुताबिक. अलीगढ़ से संजीव कुमार शर्मा, अंबेडकर नगर से श्वेता सिंह, अमेठी से राजेश सिंह, अमरोहा से सुमन रानी, औरैया से रश्मि, आगरा से वर्षा, अयोध्या से श्रीप्रकाश पाठक, आजमगढ़ से राजेंद्र लाल, बागपत से रीना रानी, गाजियाबाद से डॉ. कविता वर्मा, गाजीपुर से गायत्री राय, गोंडा से रखा राम, गोरखपुर से मनोज कुमार, हाथरस से नीलम सिंह, हमीरपुर से मंजीत, हापुड़ से राजकुमार सिंह, हरदोई से मंजू वर्मा, जालौन से उदय करन राजपूत, जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव, झांसी से प्रदीप सेन, कन्नौज से रामशरण शाक्य, कानपुर देहात से शैलेंद्र कुमार, कानपुर नगर से डा. पूजा यादव, कासगंज से नीतू यादव, कौशांबी से शालिनी कुशवाहा, कुशीनगर से सुधीर कुमार श्रीवास्तव, लखीमपुर खीरी से ओमप्रकाश, ललितपुर से डा. दीपा सिंधी, लखनऊ से नीति यादव, सिद्धार्थनगर से रामकृपाल पासवान, सीतापुर से ममता देवी.