भाजपा के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों की सूची . लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश पदाधिकारियों की सूची योगी आदित्यनाथ की दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर शनिवार रात जारी कर दी गई. जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लंबे समय से कहते आ रहे थे कि सूची में आंशिक बदलाव किया जाएगा, वह पूरी तरह से सच साबित हुआ है. सूची में बहुत कम ही बदलाव हुए हैं. कुछ पदाधिकारियों को तरक्की मिली है. जबकि वरिष्ठ पदाधिकारियों के पदों को लेकर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. जातिगत समीकरणों को दुरुस्त करने और महिलाओं को पर्याप्त स्थान देने की कोशिश इस सूची में की गई है.
भाजपा के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों की सूची . प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की बात करें तो कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा. नोएडा से विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बने रहेंगे. इसी तरह से सभी प्रदेश उपाध्यक्ष पहले की तरह कायम है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश महामंत्रियों की टीम में संजय राय को मंत्री की जगह प्रदेश महामंत्री, इसी तरह से सुभाष यदुवंश को भी मंत्री की जगह प्रदेश महामंत्री बना दिया है. मंत्रियों की सूची में बसंत त्यागी शिव भूषण सिंह पूर्व मंत्री सुरेश पासी का नाम दर्ज किया गया है.
भाजपा के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों की सूची . भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संगठन में रहे अभिजात मिश्र को भी प्रदेश की टीम में स्थान मिल गया है. उनको प्रदेश मंत्री बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों की बात करें तो प्रकाश पाल को कानपुर, दिलीप पटेल को वाराणसी, शहजाननंद राय को गोरखपुर कमलेश मिश्रा को अवध क्षेत्र, दुर्ग विजय सिंह शाक्य को ब्रज क्षेत्र और सत्येंद्र सिसोदिया को पश्चिम क्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया है. इस संबंध में प्रदेश प्रमुख समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें भी हुई थीं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों को नियुक्त होने पर बधाई एवं मंगलकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का आप सभी पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
संगठन से भाजपा के मंत्रियों की छुट्टी : नवगठित संगठन में मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर उर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, महिला बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य के अलावा सांसद सुब्रत पाठक की भी छुट्टी हो गई है.
यह भी पढ़ें : सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी बोले, राहुल गांधी अपरिपक्व नेता