लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. वहीं यूपी के कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि यह 30 स्टार प्रचारक उम्मीदवारों को जिताने में जरूर सफल होंगे. हालांकि इनमें से ज्यादातर अपना पिछला चुनाव हार गए थे.
यूपी कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने इस बीच कई सारे आंदोलन किए हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया है, उन्हें खाना खिलाया है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. ऐसे में कांग्रेस ने सभी पार्टियों की तुलना में सबसे ज्यादा काम किया है, तो कांग्रेस के यह 30 स्टार प्रचारक उम्मीदवारों को जिताने में जरूर सफल होंगे.
यूपी विधानसभा उपचुनाव में जीतेंगे कांग्रेस के सभी प्रत्याशी. ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
स्टार प्रचारकों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव व प्रभारी प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद राजबब्बर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक सोहेल अंसारी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व सांसद बीएल खाबरी, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, आचार्य प्रमोद कृष्णम, इमरान प्रतापगढ़ी व पूर्व सांसद राकेश सचान शामिल हैं.
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
- बांगरमऊ
- घाटमपुर
- नौगावां सादात
- मल्हनी
- टूंडला
- देवरिया
- बुलन्दशहर
चुनाव हारे स्टार दिलाएंगे जीत
कांग्रेस को जिन स्टार प्रचारकों से यूपी के उपचुनाव में सीटें जीतने की आस है. उनमें से ज्यादातर पिछले लोकसभा चुनावों में खुद ही पटखनी खाए हुए हैं. उनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी की अमेठी सीट से चुनाव हारे, आचार्य प्रमोद कृष्णम को लखनऊ लोकसभा सीट से मात मिली. राज बब्बर फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव नहीं जीत पाए, तो सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से. इसी तरह पीएल पुनिया बाराबंकी से चुनाव हारे, राकेश सचान फतेहपुर से और आरके चौधरी मोहनलालगंज से. आरपीएन सिंह पडरौना, राजाराम पाल अकबरपुर से, राशिद अल्बी अमरोहा से, प्रदीप जैन आदित्य झांसी से, जितिन प्रसाद धौरहरा से, हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर से, बीएल खाबरी जालौन सुरक्षित से, बाल कुमार पटेल बांदा से, नसीमुद्दीन सिद्दीकी बिजनौर से इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबाद से चुनावी दंगल में पटखनी खा गए. इन्हीं स्टार प्रचारकों से कांग्रेस की जीत की उम्मीद लगाए हुए है.