लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022-23 की परीक्षा के लिए केंद्रों (135 exam centers of UP Board) का निर्धारण कर दिया गया है. संभावित केन्द्रों की सूची भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ऐसे में सूची में जिन केंद्रों का नाम है उसको लेकर कोई आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है.
सूची करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) राकेश कुमार ने बताया कि संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची कर दी गई है. इस सूची में कॉलेजों को लेकर कोई अगर आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है. डीआइओएस ने बताया कि ये आपत्ति छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को भी दर्ज करवा सकते हैं.
डीआइओएस ने बताया कि जो भी आपत्तियां दर्ज करवानी हैं उसके लिए ऑनलाइन विकल्प दिया गया है. (boardexam2023.lko@gmail.com) पर एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 14 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती है. इसके बाद निर्धारित समय में इन आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल केंद्रों की सूची जारी की जाएगी.