लखनऊः कोरोना की तीसरी लहर का खतरा पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मंडरा रहा है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना बेहद जरूरी है. लेकिन कई लोग ऐसे है, जो 45 साल से ऊपर हैं. उन लोगों ने वैक्सीन की अभी एक भी डोज नहीं ली है. ऐसे में अब उन लोगों की लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही मंगलवार से राज्य भर में घर-घर बुखार के मरीज खोजे जाएंगे.
यूपी की एक्सपर्ट कमेटी ने अक्टूबर तक कोरोना की तीसरा लहर की आशंका जताई है. वहीं बारिश में मच्छरजनित बीमारियां भी भयावह हो रही हैं. मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, मैनपुरी समेत कई जगह बुखार भयावह हो रहा है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने डेंगू- मलेरिया को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें हेल्थ टीम को अन्य विभागों के साथ मिलकर बुखार के मरीजों को तलाश कर उनकी समय पर जांच करने कहा है. वहीं यूपी में फैले बुखार के मरीजों में कोरोना, मलेरिया, टायफाइड, स्क्रब टायफस, लेप्टोस्पाइरोसिस समेत अन्य बीमारी हो सकती हैं. ऐसे में मरीजों के समय पर जांच कर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं. यह अभियान सात सितंबर से 15 सितम्बर तक चलेगा.
टीमें मच्छर जनित-संक्रामक रोगों पर एक साथ प्रहार करेंगी. ऐसे में 90 हजार राजस्व गांवों में करीब डेढ़ लाख सदस्यीय टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना, टीबी के मरीजों की पहचान करेगी. खासकर, बुखार के मरीजों का एंटीजेन टेस्ट कराया जाएगा. मलेरिया की स्लाइड बनाई जाएगी. इसके साथ ही मेडिकल किट भी दी जाएगी. वहीं गंभीर हालत देखकर मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा.