उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मंडल के विवादित स्थलों का चयन करेंगे मण्डलायुक्त - लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम

अयोध्या भूमि विवाद के फैसले के बाद लखनऊ में ऐसे धार्मिक स्थानों का चयन किया जा रहा है जो विवादित हैं. इन स्थलों के बारे में लखनऊ मंडल के कमिश्नर से ईटीवी भारत ने बात की.

लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम.

By

Published : Nov 13, 2019, 10:53 AM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसे कई धार्मिक स्थान हैं जो या तो विवादित हैं या सड़क के बीचोंबीच है. ऐसे स्थलों के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम से विशेष बात की.

जानकारी देते लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम.

जिला प्रशासन कर रहा निगरानी
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अयोध्या मुद्दे पर का फैसला आ गया है. जिसके बाद राजधानी समेत ऐसे जिलों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में जिला प्रशासन ऐसे स्थलों की निगरानी करेगा.

किसी भी विवाद को निपटाने की होगी कोशिश
मुकेश मेश्राम ने कहा कि ऐसे स्थलों के जो मुखिया होते हैं. उनके मोबाइल नंबर संबंधित थाने में ले लिए गए हैं. पूर्व में या कोई नया विवाद रहा है तो उसे चिन्हित किया जाएगा. किसी भी हालात में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हर स्तिथि से निपटने को तैयार
लखनऊ मंडल के कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और धार्मिक स्थलों की पहचान की जाएगी. अगर कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना मिलती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details