लखनऊ: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के बूथ इकाइयों के चुनाव परिणामों की सूचियां लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और सह जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंच चुके हैं. जल्द ही बीजेपी के नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी.
- बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन प्रदेश पहुंच चुके हैं.
- बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत बूथ समितियों के चुनाव 18 से 24 सितंबर तक आयोजित किए गए थे.
- बीजेपी डेढ़ लाख बूथों पर अपने संगठन के चुनाव करा चुकी है.
- डेढ़ लाख नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.