लखनऊ:यूपी में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आखिरकार राहत मिल ही गई. बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से करीब 6,800 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के 5660, अनुसूचित जाति वर्ग के 1041 और विशेष आरक्षण दिव्यांग वर्ग के 99 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र वितरित का कार्यक्रम कुछ ही घंटों में जारी किया जाएगा.
यह अभ्यर्थी बीते करीब 8 महीने से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी ओर से भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किए जाने के आरोप लगाए गए थे. इनका आरोप था कि करीब 17,000 सीटों पर गड़बड़ी हुई है. हालांकि सरकार की तरफ से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया. जिसके चलते लंबे समय से विरोध चल रहा था. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सरकार की तरफ से करीब 6,500 पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की गई थी.