उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन में बिकी 5 करोड़ की शराब - लखनऊ में शराब पर बिक्री

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में होली के चलते इस बार करोड़ों रुपये की शराब बिकी. हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में कम है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Mar 30, 2021, 9:08 PM IST

लखनऊः राजधानी में पिछले तीन दिनों में 5 करोड़ रुपये की शराब बिकी है. होली के चलते बिक्री में काफी तेजी आई. करीब 2.50 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब, 1.50 करोड़ रुपये की देसी और एक करोड़ रुपये के लगभग बीयर की बिक्री हुई है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार शराब के कारोबार पर असर पड़ा है. पिछले वर्ष लखनऊ में होली के तीन दिनों में 6.3 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. वहीं, दर्जनभर जिलों में चार से साढ़े चार करोड़ रुपये तक की शराब की बिक्री हुई. सामान्य दिनों में एक से डेढ़ करोड़ तक शराब की बिक्री होती है.

इस साल बदलाव
यूपी लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव कन्हैयालाल मौर्या कहना है इस बार कोरोना व फाइनेंशियल ईयर के चलते दुकानदारों ने दुकानों में स्टॉक नहीं लगाया था. इस बार ब्लेंडर प्राइड लोगों का सबसे पसंदीदा ब्रांड रहा. सामान्य दिनों में एक से डेढ़ करोड़ तक अंग्रेजी शराब की बिक्री होती है. इस बार होली के त्योहार पर ₹5 करोड़ तक की बिक्री हुई है. वहीं देसी दारू की बिक्री करीब एक करोड़ के आसपास तक हुई है.

इसे भी पढ़ेंः देसी सैलानियों पर टिकी पर्यटन विभाग की निगाहें, तैयार हो रहा खास प्लान

2015 से सबसे ज्यादा बिक्री
कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज जैसे दर्जनभर जिलों में पिछले वर्ष पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी थी. इसमें करीब 4.7 करोड़ रुपये की अंग्रेजी और 1.6 करोड़ की देसी व बीयर की बिक्री हुई थी. उन्होंने बताया कि 2015 में होली पर सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई थी. 2015 में 6.8 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details