लखनऊ:शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है जो लोग शॉपिंग मॉलों में अपने रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने जाते हैं. वह अब शॉपिंग मॉलों में जल्द ही शराब भी खरीद सकेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट में जल्द ही एक प्रस्ताव लाने जा रही है, जिसके अंतर्गत सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल्स में भी शराब की बिक्री की जाएगी.
सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल्स में बिकेगी शराब
उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों और आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों के अनुसार, यह प्रस्ताव विचाराधीन है और कैबिनेट में लाए जाने की इसकी तैयारी की जा रही है. कई प्रदेशों में सुपर मार्केट और शॉपिंग मॉल्स में शराब की बिक्री होती है और लोगों को शराब खरीदने में काफी आसानी होती है. ऐसे तमाम सारे लोग होते हैं जो ठेके पर जाकर शराब खरीदने में हिचकिचाते हैं. अब वह लोग शॉपिंग मॉल में जाकर अपने रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के साथ ही शराब की भी खरीदारी कर सकेंगे.
शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जहां तक सुविधा और असुविधा की बात है, तो उसके हिसाब से ठीक है, लेकिन वहां पर अनुशासन बना रहे और सब ठीकठाक रहे यह चीजें भी देखनी होगी.