लखनऊ: सहारनपुर की देशी शराब फैक्ट्री से एक बिल्टी पास पर दो बार शराब लदी गाड़ी निकाल कर प्रदेश के अन्य जिलों के आबकारी गोदामों में सप्लाई करने के आरोपी दि कोऑपरेटिव कम्पनी के मालिक प्रणव अनेजा ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निवारण अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. विशेष न्यायाधीश मनोज पांडेय ने प्रणव अनेजा को हिरासत में लेकर आगामी 8 दिसम्बर तक के लिए जेल भेज दिया.
अभियोजन के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त मोहम्मद आरिफ जमील ने एसआईटी थाने पर गत 4 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर देशी शराब लदी गाड़ी दो बार निकाली जाती है. इसे विभिन्न जिलों के आबकारी गोदामों तक पहुंचाया जाता है. आरोप है कि अवैध रूप से उतारी गई शराब को गोदाम मालिक बेचते हैं. कहा गया कि इस घोटाले में देशी शराब फैक्ट्री दि कोऑपरेटिव कम्पनी के मालिक समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.