लखनऊ:जिले की गोसाईगंज थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी और शराब तस्कर गैंग के लीडर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पंजाब प्रांत से लाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. पुलिस को वांछित लीडर की कई महीनों से तलाश थी.
लखनऊ पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - accsed arrested
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश एक साल से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि यह शराब तस्करी के आरोप में फरार था.
गोसाईगंज पुलिस ने शराब तस्कर गैंग के लीडर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गैंग का लीडर पंजाब प्रांत से भारी मात्रा में शराब की सप्लाई करता था. कुछ महीने पहले गोसाईगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. गोसाईगंज पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मौके से भारी मात्रा में कंटेनर में शराब बरामद की थी.
शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी रानापुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी बताया है. पकड़े गए अभियुक्त को गोसाईगंज पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में जेल भेज रही है.