लखनऊ: राजधानी के जेहटा चौराहे स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन से मंगलवार देर शाम को कुछ दबंगों से मारपीट होने लगी. इससे दबंगों ने सेल्समैन को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटनास्थल से पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला.
बीच बचाव करने गए सेल्समैन को मारी गोली
शराब की दुकान के सेल्समैन संदीप के अनुसार मंगलवार देर शाम को दुकान के बराबर में कैंटीन चला रहे रामकिशोर से करीब 6 दबंगों से किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी. मामले को देख कर शराब दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप दुबग्गा निवासी मारपीट कर रहे लोगों से बीच बचाव कराने के लिए दुकान के बाहर आ गया. सेल्समैन संदीप ने बताया तभी 6 साथियों के साथ मारपीट कर रहे उमराव खेड़ा निवासी मनीष यादव ने शराब की दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप को पेट में गोली मार दी. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया.
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं दो आरोपितों को वहां मौजूद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भाग निकला.