गोपलगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की एक अदालत ने बुधवार को 18 महीने पुरानेशराब तस्करी के एक मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जौनपुर के दो शराब तस्करों को उम्र कैद की सजा (Liquor Smugglers Life Imprisonment In Gopalganj) सुनाई है. दोषियों को ये सजा गोपालगंज उत्पाद स्पेशल सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) लवकुश कुमार (Sessions Judge Lavkush Kumar) की अदालत ने सुनाई है.
उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने इसके अलावा दोनों तस्कर राजेश कुमार और मोहित राजपूत पर 2-2 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी चौक के पास पिछले साल 21 अगस्त को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 685 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी. इस दौरान पुलिस ने नई दिल्ली के सेक्टर-6 के शराब तस्कर राजेश कुमार तथा यूपी के जौनपुर जिले के पाली प्रतापपुर गांव के मोहित राजपूत को गिरफ्तार किया था.