उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : नियम और शर्तों के साथ खुल गईं शराब की दुकानें - आबकारी विभाग

राजधानी लखनऊ में गुरुवार से शराब की दुकानें खुल गईं हैं. शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से नियम और शर्तों के साथ शराब कारोबारियों को दुकान खोलने की अनुमति दी है. दुकान खोलने का समय सुबह 10 से शाम 7 बजे तक तय किया गया है.

खुल गईं शराब की दुकानें
खुल गईं शराब की दुकानें

By

Published : May 13, 2021, 4:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ गुरुवार को राजधानी में भी शराब की दुकानें खुल गईं हैं. यूपी में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते पिछले कई दिनों से शराब की दुकानें बंद थीं.

सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें

मंगलवार को कई जिलों में नियम और शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मिली थी. शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से नियम और शर्तों के साथ शराब कारोबारियों को दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है. हालांकि अनुमति का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है. दुकान खोलने का समय सुबह 10 से शाम 7 बजे तक तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पहली बार AMU पहुंचे सीएम योगी, विश्वविद्यालय को हैं बड़ी उम्मीदें

कैंटीन और बार को अनुमति नहीं

राजधानी में गुरुवार को शराब की दुकान खोलने के बाद एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखते हुए दुकानदारों ने दुकानों के सामने गोले बनवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया. वहीं, बिना मास्क लगाए लोगों को शराब नहीं दी गई. राजधानी में शराब की दुकानों में चलने वाली कैंटीन और बार को चलाने की अभी अनुमति नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका विरोध भी किया है.

मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

लगातार शराब की दुकानें बंद होने के चलते शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दुकान खोलने के लिए पत्र लिखा था. उनका कहना था कि प्रतिदिन 100 करोड़ का नुकसान भी हो रहा है. कोरोना महामारी में घोषित कर्फ्यू के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले से शराब की दुकानें बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details